प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार।
गौतबुद्धनगर(फेस वार्ता):-
थाना बिसरख पुलिस व क्राइम ब्रान्च गौतमबुद्धनगर के संयुक्त प्रयास से प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक यूनिट प्लाजमा A+ , दो मोबाइल फोन व 2000 नकद बरामद।
दिनाँक 13.05.2021 को थाना बिसरख पुलिस व क्राइम ब्रान्च गौतमबुद्धनगर के संयुक्त प्रयास से प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाला एक अभियुक्त साहिल पुत्र समीम निवासी गली नं0 01, गिराजा प्रसाद पाण्डेय का किराये का मकान बुराडी दिल्ली को बिसरख गोल चक्कर के पास सर्विस रोड से कालाबजारी करने हेतु एक यूनिट प्लाजमा A+ , दो मोबाइल फोन (वीवो रंग ब्लेक व ओपो रंग गुलाबी जिनके व्हाट्सअप पर प्लाजमा की कालाबजारी से सम्बन्धी चेट है) व 2000/-रु0 नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 325/2021 धारा 420 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 52/53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम साहिल उपरोक्त के पजींकृत किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो धोखाधडी करके जरुरतमंद लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक धन अर्जित करने के उद्देश्य से प्लाज्मा की कालाबजारी करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.साहिल पुत्र समीम निवासी गली नं0 01, गिराजा प्रसाद पाण्डेय का किराये का मकान बुराडी दिल्ली ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0सं0 325/2021 धारा 420 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 52/53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
एक यूनिट प्लाजमा A+ , दो मोबाइल फोन (वीवो रंग ब्लेक व ओपो रंग गुलाबी जिनके व्हाट्सअप पर प्लाजमा की कालाबजारी से सम्बन्धी चेट है) व 2000/-रु0 नगद