पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से कोविड-19 की जाॅच के सम्बन्ध में फीडबैक लिया एवं सेनेटाइजेशन कराया गया
गौतमबुद्धनगर ( फेस वार्ता):-
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा 100 बेड के नये कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार सीएचसी जेवर का निरीक्षण किया गया एवं फायरबिग्रेड के माध्यम से सेनेटाइजेशन कराया साथ ही हम सभी को अपने वातावरण को शुद्ध व ऑक्सिजन युक्त रखने का संदेश देते हुए पौधा-रोपण भी किया
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत आज दिनांक 14.05.2021 को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सीएचसी जेवर का निरीक्षण विधायक धीरेन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पाण्डेय , सीएचसी जेवर चिकित्साधिकारी पवन कुमार एवं एसडीएम जेवर के साथ किया गया। सीएचसी जेवर में क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र के सहयोग से 100 बेड का कोविड 19 केयर की स्थापना करायी गयी है,जिसका स्वयं पुलिस कमिश्नर द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा सीएचसी जेवर में चल रहे वेक्सिनेशन एवं वार्डो का निरीक्षण किया गया एवं आॅक्सीजन की व्यवस्था को देखा गया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा अपनी मौजूदगी में सम्पूर्ण सीएचसी जेवर का फायरबिग्रेड की गाड़ी से सेनेटाइजेशन कराया गया। वेक्सिनेशन कराने आये सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने के लिये अवगत कराया गया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा सीएचसी जेवर में पौधा रोपण कर आमजन को यह संदेश दिया गया कि प्रकृति को शुद्ध करने के लिए सभी लोग अत्यधिक मात्रा में पेड लगायें क्योंकि पेड- पौधे ही प्राकृतिक आक्सीजन का स्त्रोत है।
इसके पश्चात पुलिस कमिश्नर द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम रामपुर बांगर, कनिगढि एवं दनकौर क्षेत्र के उस्मानपुर व नवादा ग्राम का भ्रमण किया गया एवं ग्रामीणों से कोविड टेस्टिंग के सम्बंध में फीडबैक लिया साथ ही कोविड-19 संक्रमण के लक्षणों की जानकारी देते हुये संक्रमण से बचाव के उपाय के विषय में जैसे मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करने की जानकारी दी गयी। ग्रामीणों से सभी अधिकारियों द्वारा अपील की गयी कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण जैसे खाॅसी, जुखाम,बुखार होते ही तुरन्त अपने नजदीकी कोविड-19 केयर सेन्टर पर जाकर जाॅच अवश्य करायें साथ ही ग्रामों में अधिक से अधिक टेस्टिंग के लिए मेडीकल टीम को निर्देशित भी किया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा स्वयं की मौजूदगी में भ्रमणशील ग्रामों को फायरब्रिगेड की गाडी से सेनेटाइजेशन कराया गया तथा फायरबिग्रेड टीम को सेनेटाइजेशन प्रक्रिया को अधिक बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।