कोविड कमांड सेंटर में प्रतिदिन कोविड-19 से संबंधित लगभग 1500 कॉल हो रहे प्राप्त।

गौतमबुद्ध नगर:( फेस वार्ता)

कोविड-19 की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में 24×7 कोविड कमांड सेंटर सक्रिय।

कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से विगत 24 घंटों में 22 जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराये गये ऑक्सीजन बेड

चिकित्सकों की टीम के द्वारा टेलीकाउंसलिंग के माध्यम से भी मरीजों को दिया जा रहा है परामर्श।

14 मई 2021

जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर सभी प्रकार की गतिविधियों में निरंतर दृढ़ता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 24 घंटों में कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से 22 जरूरतमंद व्यक्तियों को अस्पताल में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराए गए और बताया कि जनपद में वेंटिलेटर बेड, ऑक्सीजन बेड व सामान्य बेड कि अस्पतालों में कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए 24×7 कोविड कमांड सेंटर निरंतर सक्रिय रहकर कार्य कर रहा है, जिसमें प्रतिदिन 1000 से 1500 कॉल ऑपरेटिंग ऑफिसर के द्वारा अटेंड करते हुए प्राप्त समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराया जा रहा है। कोविड कमांड सेंटर मैं तैनात चिकित्सकों की टीम के द्वारा टैलीकाउंसलिंग एवं मेडिकल से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए मरीजों को परामर्श दे रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को बेड,ऑक्सीजन, टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं और होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चिकित्सकों की टीम के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दवाइयां होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के घरों तक पहुंचाई जा रही है एवं उनकी हर प्रकार की समस्या का निराकरण कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से कराया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार ने यह भी कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कोविड कमांड सेंटर 24×7 सक्रिय रहकर कार्य करता रहेगा ताकि जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.