बंगाली डॉक्टर ने कोरोना की बिना जांच किया इलाज, डॉक्टर पर कार्यवाही का आदेश

गौतमबुद्धनगर

जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही

जेवर के मौहल्ला दाऊजी के बंगाली डॉक्टर के विरुद्ध आईपीसी की धारा एवं कोविड महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जेवर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं एसएचओ जेवर को लिखा पत्र

संबंधित बंगाली डॉक्टर के द्वारा अलका पुत्री रतनलाल आयु 32 वर्ष मोहल्ला दाऊजी को बिना कोविड जांच के 15 बोतल ग्लूकोस लगाने संबंधी प्रकरण में हुई कार्यवाही

जेवर:- अलका पुत्री रतनलाल आयु 32 वर्ष निवासी मोहल्ला दाऊजी जेवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर पर ई रिक्शा के माध्यम से लाया गया। जहां पर जांच के बाद पता चला कि संबंधित मरीज मृत्यु अवस्था में है। परिवार जनों ने बताया कि बंगाली डॉक्टर जिनका मोबाइल नंबर 9720 11 87 19 है के द्वारा 15 बोतल ग्लूकोस बिना किसी कोरोना जांच के लगाया गया। ऐसी स्थिति में मरीज की स्थिति खराब होती गई इसके बावजूद डॉक्टर बंगाली इलाज करते रहे। उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तत्काल गंभीरता के साथ लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जेवर डॉक्टर पवन कुमार के द्वारा संबंधित बंगाली डॉक्टर के विरूद्ध आईपीसी की धाराओं में एवं कोविड-19 महामारी रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं एसएचओ जेवर थाना को पत्र लिखा है ताकि संबंधित डॉक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार के द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.