अवैध तरीक़े से कमाए धन से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क किया जाय: मनोज डाढा
ग्रेटर नोएडा ( फेस वार्ता):- कोरोना महामारी में गौतमबुद्दनगर के प्राइवेट अस्पतालों ने ईलाज के नाम पर बड़े स्तर पर लूट मचा रखी हैं सही ईलाज ना मिलने से शहरी क्षेत्र से लेकर गाँवो में मौत का तांडव मचा हुआ हैं यदि गाँवो की बात करे तों ऐसा कोई घर नही जहाँ कोरोना महामारी का प्रकोप क़हर न बरपा रहा हों सरकारी आँकड़ो से इतर कई गुना बीमारी से ग्रसित तथा कई ग़ुनी मौतें रोज़ हों रही हैं आँकड़ो की बाज़ीगरी और असल तस्वीर में ज़मीन आसमान का अंतर हैं गरीब जनता को केवल सरकारी अस्पताल का साहरा अथवा मजबूरी में घर पर ही बिना किसी डाक्टर के सहयोग के स्वयं ही ईलाज करना पड़ रहा हैं प्राइवेट अस्पताल तों जैसे ग़रीबों के लिए बनी ही नही हैं
सरकारी अस्पताल में बेड ना मिलने पर जब कोई व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल जता हैं वहाँ भी बेड न होने का हवाला देकर मरने के लिए मजबूर छोड़ दिया जता हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार बार बार कह रही हैं कि सरकारी अस्पताल में ईलाज की सुविधा पर्याप्त होने पर प्रदेश वासी प्राइवेट अस्पताल में अपना ईलाज कराये और ईलाज में होने वाला खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी बावाजूद इसके एक भी उदाहरण गौतमबुद्दनगर में ऐसा नही हैं कि किसी प्राइवेट अस्पताल ने इस आधार पर ईलाज किया हों और खर्चा सरकार ने दिया हों सभी प्राइवेट अस्पताल के मालिक इस आपदाकाल को ईलाज के नाम पर अवैध धन उगाहीं का अवसर मानकर खुले तौर पर लूट के अड्डे में तपदील हों गए हैं तथा पीड़ितों की कोई सुनने वाला नही है
ग्रेटर नोएडा यतार्थ अस्पताल की ईलाज के नाम पर कालाबाज़ारी की विडियो वयरल हों रही हैं किन्तु सरकारी स्तर पर क़ोई संज्ञान नही लिया जा रहा ग्रेटर नोएडा पी -3 व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यथार्थ अस्पताल की दो शाखा खुली हुईं हैं किन्तु सही ईलाज न होने से सबसे ज़्यादा ईलाज के दौरान मौतें इन्ही अस्पताल हों रही हैं किन्तु किसी बिरली घटना को छोड़कर किसी भी मौत की सूचना बाहर नही आती क्योंकि यदि सही तस्वीर जनता के सामने आ गयी तो लूट की दुकान बंद होने का ख़तरा बढ़ जाएगा जिले में प्राइवेट अस्पतालों की स्थिति अब सेवाभाव व सही ईलाज न कर रूपेय कमाने का उधोग बन गयी हैं क्या गाँव क्या शहरवसी सभी परेशान हैं मेरा स्थानीय प्रशासन जिलाधिकरी गौतमबुद्दनगर तथा जनपद में कोरोना महामारी के नोडल अधिकारी व प्रदेश सरकार से अनुरोध हैं क़ि यथार्थ अस्पताल सहित सभी प्राइवेट कोविड अस्पतालों में ईलाज दौरान हुईं मौतों का विवरण सार्वजनिक किया जाय ताकि जनपद वसियों को इस महामारी में जान बचाने के लिए ईलाज हेतु सही अस्पताल का चयन करने में आसानी हों तथा प्राइवेट अस्पतालों की सही तस्वीर सार्वजनिक होने पर अस्पताल प्रबंधक़ो की जवाबदेही सुनिश्चत हों सके तथा जनता को अच्छा ईलाज देने को मजबूर हों सके यह न केवल अस्पताल प्रबंधको की ड्यूटी हैं बल्कि जीवन रक्षा करना सरकार का संवैधानिक दायित्व हैं और जनता का मौलिक अधिकार हैं
मेरी उत्तर प्रदेश सरकार ,जिला अधिकारी गौतमबबुद्दनगर व नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण से जनहित में अपील हैं कि एक फ़रवरी 2021 से आज 11 मई 2021 तक तथा आगे भी अनवरत कोरोना से पीड़ित मरीज़ों से अस्पताल द्वारा ईलाज के दौरान लिए गए धन का वित्तीय आडिट सरकारी संस्था से कराकर सार्वजनिक किया जाय साथ हैं यह जाँच भी करायी जानी ज़रूरी हैं कि आवंटन की शर्तों के अनूरूप कितने गरीब रोगियों का मुफ़्त ईलाज यथार्थ सहित सभी प्राइवेट अस्पतालों ईमानदारी से किया हैं तथा जाँच में गड़बड़ी पाये जाने पर सरकार इनका आवंटन रद्द कर अस्पतालों सरकारी अधिग्रहण कर जनपद वसियों को सस्ता सुलभ व सही उपचार दिया जाय तथा ग़लत ग़ैरक़ानूनी व अमानवीय तरीक़े से कमाए धन की वसूली कर उस परिवार को वापिस किया जाय जिस परिवार से ईलाज के नाम पर अवैध व मनमानी तरीक़े से निर्धारित नियमो के विपरीत ऐंठा गया हैं इसके अलावा मुक़दमा दर्ज कर कठोर क़ानूनी कार्यवाही गैंगस्टर आदि की की जाए तथा इस अवैध तरीक़े से कमाए धन से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क किया जाय