दादरी का क्रुश डिवाइन अस्पताल पूर्ण रूप से कोविड सेंटर बनाया गया

दादरी:- दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर निर्देशित किया जिसके पश्चात दादरी का क्रुश डिवाइन अस्पताल को अब पूर्ण रूप से कोविड सेंटर बनाया गया है। दादरी क्षेत्र के इस पहले कोविड अस्पताल को बनवाने में क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर के अथक प्रयास एवं मेहनत है।

क्रुश डिवाइन अस्पताल (क़रीब 50 बैड) को पूर्ण रूप से COVID19 , L1 संक्रमित रोगियों के उपचार हेतू उपयोग में लाया जाएगा। दादरी क्षेत्र एवं आसापास के ग्रामवासियो के लिए ये बहुत ही राहत की ख़बर है। दादरी विधायक निरंतर क्षेत्र में इस आपदा से लड़ने के लिए आम जनता के बीच लगातार कार्य कर रहें है। दादरी विधायक नागर ने क्रुश डिवाइन अस्पताल  दादरी जिसको कोविड सेंटर बनाया गया है उसका निरक्षण किया एवं सुनिश्चित भी किया कि हर मरीज़ को बेहतर सुविधा एवं इलाज अस्पताल में मिल सके। विधायक नागर ने बताया दादरी स्थित सरकारी अस्पताल को भी शीघ्र कोविड सेंटर के रूप में तब्दील किया जाएगा उसके लिए विधायक नागर ज़िलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवं चैयरमेन नगरपालिका दादरी के साथ निरीक्षण करके व्यवस्थाओ का सम्पूर्ण जायज़ा लिया। दादरी सरकारी अस्पताल में चल रहा वैक्सीन सेंटर जल्द ही किसी अन्य सरकारी अथवा ग़ैरसरकारी बिल्डिंग में शिफ़्ट करके दादरी सरकारी अस्पताल को कोविड संक्रमित मरीज़ों के लिए उपयोग में लिया जाएगा। दादरी के आसपास गाँवो की जनसंख्या का ध्यान दादरी विधायक पूर्ण रूप से कर रहें हैं। दादरी विधायक नागर ने अभी कुछ दिन पहले ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए दादरी में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया था जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.