नोएडा पुलिस द्वारा REMDESIVIR INJECTION की कालाबाजारी करने वाले 03 तस्कर गिरफ्तार,

नोएडा:- थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा REMDESIVIR INJECTION की कालाबाजारी करने वाले 03 तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 05 INJECTION REMDESIVIR व 03 मोबाइल फोन बरामद

जीवन रक्षक दवाईयो की कालाबाजारी में संलिप्त व्यक्तियो की धरपकड व रोकथाम के अभियान में थाना फेस 2 पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.05.2021 को REMDESIVIR INJECTION की कालाबाजारी करने वाले 03 अभियुक्तो 1. परवेज पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम व थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद 2.नईम पुत्र जफरुद्दीन निवासी ग्राम सैनी थाना इकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर 3. निसार पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम कनारसा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर को एनएसईजेड बाउन्ड्री गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया है,कब्जे से REMDESIVIR के 05 INJECTION, 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये है,अभियुक्तो द्वारा बरामद इंजेक्शन को ऐसी महामारी के समय में भोली भाली जनता को भ्रमित कर ठगने के उद्देशय से 37000 रूपये प्रति इंजेक्शन बेचकर लाभ कमाने का कार्य करते थे ।
 
अभियुक्तो का विवरण-

  1. परवेज पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम व थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद
  2. नईम पुत्र जफरुद्दीन निवासी ग्राम सैनी थाना इकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
  3. निसार पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम कनारसा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर
     
    पंजीकृत अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0 221/2021 धारा 420 भादवि, 18(A)(i) औषधि और प्रसाधन सामग्री अधि0, 3 महामारी अधि0 व 52 / 53 आपदा प्रबंधन अधि0 थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण

  1. 04 INJECTION REMDESIVIR 100 mg. JUBILANT GENERICS लि0 कम्पनी 
  2. 01 INJECTION REMDESIVIR 100 mg. HETERO कम्पनी
  3. 03 मोबाइल फोन 

Leave a Reply

Your email address will not be published.