मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा ,ग्रेटर नोएडा ,यमुना प्राधिकरण ,जिला अधिकारी, को ज्ञापन दिया
गौतबुद्धनगर (फेस वार्ता):-
मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा ,ग्रेटर नोएडा ,यमुना प्राधिकरण /जिला अधिकारी / नोडल अधिकारी जिला गौतम बुध नगर
ग्रेटर नोएडा:-एडवोकेट रविन्द्र भाटी
राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने आज ज्ञापन के माध्यम से कोरोनाााा जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रत्येक गांव को सैनिटाइज कराए वेंटीलेटर मंगवाने चाहिए नए अस्पताल बनवाए ऑक्सीजन प्लांट बनवाने के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि
महोदय जी
जैसा की सर्वविदित है इस बार पूरे देश के साथ साथ जिला गौतम बुद्ध नगर में भी करोना वायरस की दूसरी लहर पहले से 3 गुना ताकत के साथ लोगों को संक्रमित कर जानलेवा साबित हो रही है इस बार बच्चों और युवाओं को भी संक्रमित कर उनकी जान ले रहा पूरे जिले में त्राहि-त्राहि मची हुई इस बार संक्रमण शहर के साथ-साथ गांव में भी फैल रहा है बेड ऑक्सीजन वेंटिलेटर मरीजों को नहीं मिल रहे हैं जो लोग अपना सिलेंडर लेकर आ रहे हैं उनको भरने के लिए कोई भी केंद्र, सेंटर या स्थान निश्चित नहीं किया गया है लोग अपने पेशेंट्स को हॉस्पिटल के सामने दम तोड़ते हुए देख रहे हैं/ असहाय हैं प्रदेश सरकार का आदेश है। कि किसी भी व्यक्ति को मरीज को अस्पताल से लौटाया नही जाएगा उनके आदेश की भी अवहेलना हो रही है लोग जाए तो कहां जाए शिकायत करें तो किस से करें जो आपने हेल्पलाइन या नोडल अधिकारी नियुक्त किए या तो फोन पिक नहीं कर रहे हैं या बेड नहीं है मना कर देते हैं कुछ हॉस्पिटल तो इस महामारी को भी अवसर के रूप में ले रहे हैं मोटा पैसा वसूल रहे हैं और कोविड-19 बेड को अन्य बीमारी के मरीज को देकर आंकड़ा पूरा कर लेते हैं बाद में उसे खाली रखकर मोटा रकम मैं मरीजों को देते हैं आपको निर्देशानुसार जिले के मरीज जिले में ही एडमिट होंगे इसमें भी भारी अनियमितताएं हैं 70 परसेंट बेड बाहरी लोगों को दिए गए हैं हम यह नहीं चाहते कि बाहरी मरीजों का इलाज ना हो पर उनके साथ-साथ अपने जिले के निवासियों को भी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए हमारी आप से यह मांग है कि ग्रेटर नोएडा प्रदेश का सबसे हाईटेक जिला है जहां तीन बड़ी बड़ी अथॉरिटी यमुना ,ग्रेटर नोएडा ,नोएडा हैं जिन का वार्षिक बजट कई प्रदेशों के वार्षिक बजट से ज्यादा है इनको अब तक अपना ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर मंगवाने चाहिए थे ,नया हॉस्पिटल बनवाने चाहिए थे या यह प्राधिकरण केवल हमारी जमीनों पर मोटा मुनाफा कमाने के लिए हैं इनका कोई कर्तव्य नहीं है अभी तक गांवों को सेनीटाइज नहीं किया गया है प्राधिकरण का कर्तव्य बनता है कि वह प्रत्येक गांव को सैनिटाइज कराए वेंटीलेटर मंगवाने चाहिए नए अस्पताल बनवाए ऑक्सीजन प्लांट बनवाने चाहिए