गौतम बुध नगर कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने भी नरेंद्र भूषण (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) के लिए संपर्क करने की कोशिश की उन्हें भी कोई फोन पर जवाब नहीं मिला

ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO Greater Noida) नरेंद्र भूषण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतबुद्धनगर।

ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO Greater Noida नरेंद्र भूषण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिले का कोविड-19 प्रभारी नियुक्त किया है। जिनकी नियुक्ति के लिए अलग से शासनादेश जारी किया गया। उन्हें जिले की कमान सौंपी गई। दूसरी ओर शहर के लोग नरेंद्र भूषण को तलाश कर रहे हैं। आम आदमी के बीच यह चर्चा थी, लेकिन अब जिले के खास लोग भी इस मसले पर बात कर रहे हैं। लोग बाकायदा ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट डालकर पूछ रहे हैं कि आखिर नरेंद्र भूषण कहां गायब हो गए हैं?

कोरोनावायरस के संक्रमण ने गौतमबुद्ध नगर जिले का हाल बेहाल कर दिया है। लोगों को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं। टेस्ट करवाने के लिए मारामारी का आलम है। अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है। इंजेक्शन और दवाई नदारद हैं। ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गांव के लोग लगातार सोशल मीडिया पर लिखकर सैनिटाइजेशन करवाने की मांग कर रहे हैं। शहर के लोगों को प्राधिकरण की ओर से कोई जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लोगों को उत्तर नहीं मिल रहे हैं।

गौतम बुध नगर कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने भी कई बार नरेंद्र भूषण के लिए संपर्क करने की कोशिश की उन्हें भी कोई फोन पर जवाब नहीं मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published.