मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा पीपीई किट पहनकर शारदा अस्पताल का किया गहन स्थल निरीक्षण

गौतमबुद्धनगर कोविड-19 महामारी को लेकर जिला प्रशासन एवं अन्य अधिकारीगण जनपद के नागरिकों को संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कर रहे हैं कार्यवाही

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें वहीं दूसरी ओर संक्रमित व्यक्तियों का अस्पतालों में सरकार की मंशा के अनुरूप निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं अन्य अधिकारीगण कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं

ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रृंखला में आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह स्वयं शारदा अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने पीपीई किट पहनकर शारदा अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि चिकित्सकों के द्वारा मानकों के अनुरूप वार्ड में जाकर भ्रमण नहीं किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई भी अस्पताल में मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने शारदा अस्पताल के संचालकों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक ड्यूटी पर हैं उनके द्वारा निरंतर स्तर पर बार्डो में भ्रमण करते हुए भर्ती मरीजों का इलाज निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाए वहीं दूसरी ओर संपूर्ण अस्पताल में मानकों के अनुरूप साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति शीघ्रता के साथ ठीक होकर अपने घर पहुंच सके। ज्ञातव्य हो कि जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के द्वारा विगत दिवस आयोजित बैठक में अधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों का स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.