वार्ड नंबर 16 से जिला पंचायत उम्मीदवार चौधरी नवाजिश ठेकेदार ने किया कई गांव में जनसंपर्क
मेरठ:-( फेस वार्ता ):-उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीीय चुनाव दो चरणों में शांति पूर्वक हो गया है तीसरेे एवंंंं चौथे चरण का चुनाव होना अभी बाकी है कॉरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखतेे हुए प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए फसल काट रहीीी किसानों से जाकर संपर्क कर रहे किसानों वार्ड नंबर 16 के जिला पंचायत प्रत्याशी
नवाजिश ठेकेदार सिसोला बालों ने भी वाफर,वंगला, पावटी, जानी आदि गांव में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर कई जगह स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम में कई गांव में गुलशन, आशु, हाफिज जी मुस्ताक, मुन्ना, राजा भैया, डॉक्टर कल्लन ,नौशाद ,असलम भाई, कुलदीप, योगेंद्र चौधरी, बॉबी चौधरी, काजू चौधरी ,मासूम फौजी प्रधान जी, शाहदत प्रधान, हाजी बुनियाद चौधरी, तोहिद, काले प्रधान, आदि लोगों ने स्वागत करते हुए उन्हें जीत का आश्वासन दिया इस बात की जानकारी बबलू ने दी