कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मैसर्स कुनाल बायोटेक को किया 24 घंटे के लिए सील।

गौतमबुद्धनगर

जनपद की औद्योगिक इकाइयों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई।

गौतमबुद्धनगर 09 अप्रैल, 2021

जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर सभी प्रकार की गतिविधियों में तेजी लाना आरंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गौतम बुद्ध नगर अनिल कुमार के द्वारा मैसर्स कुनाल बायोटेक प्लॉट नंबर ए 135 सेक्टर 83 नोएडा का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि संबंधित औद्योगिक इकाई में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा था, किसी भी कार्मिक के द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और ना ही मास्क पहना हुआ था। संबंधित औद्योगिक इकाई में ना ही कोविड हेल्प डेस्क की कोई व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गौतम बुध नगर की रिपोर्ट के आधार पर जनपद की औद्योगिक इकाइयों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नगर मजिस्ट्रेट/इंसीडेंट कमांडर गौतम बुद्ध नगर उमाशंकर के द्वारा मैसर्स कुनाल बायोटेक प्लॉट नंबर ए 135 सेक्टर 83 नोएडा को तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के लिए सील किया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आगे भी इसी प्रकार से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायंेगी, ताकि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराया जा सकें और जनपद में कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकें। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.