जनपद में पंचायत सामान्य निर्वाचन का आगाज,आज नामांकन के प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए 1053 व्यक्तियों के द्वारा कराया गया नामांकन

गौतमबुद्धनगर

पंचायत सामान्य निर्वाचन से जुड़ी खबर

जिला पंचायत सदस्य के लिए 44 व्यक्तियों ने कराया नामांकन,प्रधान पद के लिए पूरे जनपद में 517 हुए नामांकन,बीडीसी सदस्य के लिए 345 व्यक्तियों के हुए नामांकन, इसी प्रकार ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 147 नामांकन जनपद गौतम बुद्ध नगर में पंचायत सामान्य निर्वाचन का आगाज शुरू हो गया है। आज नामांकन के प्रथम दिन पूरे जनपद में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 1053 नामांकन कराए गए। कराए गए नामांकन में जिला पंचायत के लिए 44, ग्राम प्रधान के लिए 517, बीडीसी सदस्य के लिए 345 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 147 नामांकन कराए गए हैं। नामांकन कार्यक्रम के दौरान जेवर ब्लॉक में प्रधान पद 150, बीडीसी सदस्य 74 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 20, बिसरख ब्लॉक में प्रधान पद के लिए 148, बीडीसी 108, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 43 नामांकन कराए गए हैं। इसी प्रकार दादरी ब्लॉक के अंतर्गत प्रधान पद के लिए 219, बीडीसी सदस्य के लिए 163 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 84 नामांकन कराए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए सभी वार्डों में 44 नामांकन कराए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया को राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्वक एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में जिला स्तर एवं सभी ब्लाकों में व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इसी प्रकार कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशों के अनुपालन में सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स भी लगाया गया था। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 8 अप्रैल को भी सभी स्थानों पर विभिन्न पदों के लिए नामांकन किए जाएंगे और इसी प्रकार व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.