जीडीगोयनका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा में मनाया गया ऑन लाइन ईस्टर समारोह
Face Warta :—
जीडीगोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्णनगरी ग्रेटर नॉएडा में मनाया गया ऑन लाइन ईस्टर समारोह
ग्रेटर नॉएडा:- ५ अप्रैल २०२१ विद्यालय जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्णनगरी मेंऑन लाइन ईस्टर का त्योहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।यह नए सत्र का पहला उत्सव था जो बड़े ही जोश के साथ मनाया गया।प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल ने सबको ईस्टर की बधाई देते हुए बताया कि इस दिन को एक नयी शुरुवात के रूप में माना जाता है। ईसामसीह इस दिन पुनः जीवित हुए थे।छात्रों ने कला प्रदर्शन बड़ी ही खूबसूरती से किया और नृत्य से सबका मन मोह लिया।