पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा सिंह ने जिम्स अस्पताल में कोरोना की लगवाई दूसरी डोज

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का जनपद वासियों के लिए संदेश

गौतमबुद्धनगर:- जनपद के 45 वर्ष की आयु से अधिक सभी नागरिक सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ उठाकर कराएं वैक्सीनेशन अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से बनाए सुरक्षित पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा सिंह आज जिम्स अस्पताल पहुंचे जहां पर पुलिस कमिश्नर एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई गई। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा 45 वर्ष एवं उससे अधिक की आयु के सभी नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है।

अतः सभी जनपद के पात्र नागरिक सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाकर अपने को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोई भी नागरिक कोरोना को लेकर अपने जीवन में ढिलाई न बरतें। घर से बाहर निकलने पर मांस्क एवं गमछे का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित करें। अपने नित्य जीवन में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और बार-बार हाथ धोकर कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने को सुरक्षित बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.