अप्रैल माह के प्रथम दिवस को अप्रैल कूल डे मनाते हुए एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्यों के साथ पौधा रोपित

फेस वार्ता :-

ग्रेटर नोएडा:-एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्यों ने आज अप्रैल माह के प्रथम दिवस को अप्रैल कूल डे मनाते हुए सेक्टर बीटा वन के जापानीज पार्क में श्रीमती सुवर्णा राज जो एक अंतराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी हैं और दो बार पैरा एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्यों के साथ पौधा रोपित किया । गर्मी माह की शुरुआत हो रही है और हर किसी को अगले छह सात महीने के लिए छाया की आवश्यकता पड़ती है । हमको अपनी जिम्मेदारी पर्यावरण के प्रति समझते हुए अपने आसपास पेड़ लगाने चाहिए जिससे भविष्य में पर्यावरण तो सही रहे साथ ही साथ भीषण गर्मी से भी निजात मिल सके ।


इस अवसर पर सुवर्णा राज प्रदीप राज (पूर्व अंतराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एवं व्हीलचेयर क्रिकेट के संस्थापक) मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, तिलक शर्मा, संदीप मंडल, हर्ष भाटी, राजेश कुमार, तनीषा भाटी, प्रसुन राज,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.