जी०डी०गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा ऑन लाइन ज़ूम इवेंट होलीके रंग बच्चों के संग
रंगों का त्योहार होली और धुलंडी भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।हर वर्ष की तरह इस भी होली का पर्व जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्णनगरी ग्रेटर नॉएडा ऑनलाइन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें छात्रों ने बड़े उत्त्साह के साथ भाग लिया।छात्रों ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जैसे होली की कहानी हास्य कविता होली पर परिचय नृत्य गीत आदि।होली की रंगबिरंगी पोशाकों ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए ।