जलपुरा गांव में बनी गौशाला के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिगड़ी हुई व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।

ग्रेटर नोएडा:- 26 मार्च दिन शुक्रवार को जिला गौतमबुधनगर के जलपुरा गांव में बनी गौशाला के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौशाला में मिली मृत गाय व वहां पर गौशाला के अंदर बिगड़ी हुई व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जलपुरा गौशाला को की समस्या को संज्ञान में लेते हुए भाजपा सरकार को जगाने का काम किया। जिसके अंतर्गत आज जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी व नोएडा महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में गौशाला पर धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार से मांग की की गायों के लिए शेड बनाए जाएं गायों को चारा पानी की उचित व्यवस्था की जाए व जो गौशाला के अंदर मृत गाय मिली हैं उन गायों की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाए जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि जिले की सभी गौशालाओं में बहुत बुरी स्थिति है कहीं पर भी गोधन के लिए खाने-पीने दवाइयां की व्यवस्था नहीं है कांग्रेस पार्टी इस समस्या को लेकर प्रदर्शन कर गौ माता के सम्मान के लिए लड़ाई लडेगी। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष डा महेनदर नागर पूर्व प्रत्याशी नोएडा राजेंद्र अवाना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर पीसीसी सदस्य दिनेश अवाना प्रदेश महासचिव सेवादल अशोक पंडित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेंद्र भाटी सुखबीर नेताजी जिला उपाध्यक्ष शाहिद जिला महासचिव रामभरोसे शर्मा ललिता अवाना जिला महासचिव चंद्रमल जीनवाल सेवादल जिलाध्यक्ष वसील अहमद जावेद जिला सचिव राजेश बसु जिला सचिव ईश्वर भाटी जिला सचिव नंदू ठाकुर राजेश शर्मा नीरज शर्मा रिजवान चौधरी अरुण भाटी धारा चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.