चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ लुटेरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 12 बोर लाइसेंसी डीबीबीएल बन्दूक 49509/। /9

फेस वार्ता:- ।

नोएडा:- थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा लुटेरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 12 बोर लाइसेंसी डीबीबीएल बन्दूक 49509/। /9 व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद-

दिनांक 26.03.2021 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा अभियुक्त उबेदुर्रहमान उर्फ बंटी पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी मौ0 आलमखारी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर को दादरी रोड कुलेसरा बार्डर से गिरफ्तार किया गया है।

जिसके कब्जे से 01 लाइसेंसी डबल बैरल बन्दूक नं0 49509/।/9, 12 बोर जिसके नम्बर अभियुक्त द्वारा घिसकर नष्ट करने का प्रयास किया गया तथा चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई । ।

घटना का विवरण-
दिनांक 13.12.2016 को वादी द्वारा खुद की लाइसेंसी बन्दूक सं0 49509/।/9 को कार स्कोर्पियो सवार अज्ञात 04 बदमाशों द्वारा जैतपुर थाना क्षेत्र सूरजपुर पर लूट लेने की सूचना थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर दी थी । उक्त सूचना पर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 859/2016 धारा 392 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
उबेदुर्रहमान उर्फ बंटी पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी मौ0 आलमखारी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर

आपराधिक इतिहास –1.मु0अ0सं0 253/2019 धारा 392 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं 0 859/2016 धारा 392/411 भादवि थाना सूरजपुर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0 152/2021 धारा 414/420 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
4.मु0अ0सं0 153/2021 धारा 414 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण-

  1. 01 लाइसेंसी डबल बैरल बन्दूक नं0 49509/।/9 12 बोर
  2. एक चोरी की मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे नं0 यूपी 14 सीएच 2646

Leave a Reply

Your email address will not be published.