शातिर चोर गिरफ्तार।
थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गये 500 घरेलू रेगूलेटर व एक स्विफ्ट कार बरामद।
ग्रेटर नोएडा:- थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर अभियुक्त 1.हेमन्त कुमार 2.गौतम कुमार को कच्ची सडक तिराहा थाना इकोटेक 3 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना इकोटेक 3 से सम्बन्धित मु0अ0सं0-132/21 धारा 380/411 भादवि मे सिवियर एनर्जी सिस्टमस प्रा0लि0 बी 34 उद्योग केन्द्र 1 कम्पनी से चोरी गये 500 घरेलू रेगूलेटर (10 पेटियो मे रखे हुए ) वाहन स्विफ्ट कार नं0-यूपी 16 बीसी 8641 में बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.हेमन्त कुमार बुडलाकोटी पुत्र भुवनचन्द बुडलाकोटी निवासी ग्राम धनौला थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उत्तराखंड वर्तमान निवासी इवोनी ग्रीन सोसायटी फ्लैट नं0-ए-2/101 लाल कुँआ थाना विजयनगर गाजियाबाद 2.गौतम कुमार पुत्र हरिदास निवासी ग्राम उपराँय थाना गोराघाट जिला दतिया मध्य प्रदेश वर्तमान निवासी संजय पंडित का मकान ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर ।
अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0 132/21 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
- 10 पेटियो मे रखी 500 घरेलू रेगूलेटर चोरी के
- स्विफ्ट कार नं0–यूपी 16 बीसी 8641