नए लुक में नजर आएंगे परिषदीय विद्यालय
’जेवर विधानसभा के लगभग 100 परिषदीय विद्यालयों की बदलेगी तस्वीर’’ एक साथ होगा कायाकल्प
जेवर:- सर्वोच्च प्राथमिकता वाले ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर तेजी से कवायद शुरू हो गई है। जेवर विधानसभा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण लगभग 100 परिषदीय विद्यालयों में एक साथ कायाकल्प अभियान शुरू करेगा।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पहुंचकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह को जेवर विधानसभा के लगभग 100 परिषदीय विद्यालयों का ऑपरेशन कायाकल्प किए जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’ऑपरेशन कायाकल्प का खाका तैयार किया जा चुका है तथा बहुत जल्द जेवर विधानसभा के लगभग 100 परिषदीय विद्यालय नए लुक में नजर आएंगे।’’
इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविंद्र सिंह, श्रीमती मोनिका रानी के साथ जनरल मैनेजर केके सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक पत्र भी प्रेषित किया गया।