अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने दिल्ली की कैलाश कालोनी में सैलून ‘अमीकुर’ को रीलांच किया।
फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा :-
हुमा कुरैशी ने दिल्ली में किया अपनी मां के सैलून ‘अमीकुर’ को रीलांच
दिल्ली:- अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल ही में दिल्ली की कैलाश कालोनी में सलीम के रेस्तरां के ऊपर एचएस—24 में अपनी मां द्वारा संचालित सैलून ‘अमीकुर’ को रीलांच किया।
सैलून के रीलांच पर हुमा कुरैशी सैलून काफी उत्साहित नजर आईं। रीलांच कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान हुमा ने कहा, ‘वैसे तो यह पूरी तरह से महिलाओं के अनुकूल सैलून है, लेकिन अब इसे एक यूनिसेक्स सैलून के रूप में लॉन्च किया है। ऐसे में यह एक बड़ा बदलाव है। सैलून को रीलांच करने में अपनी मां की मदद करके वास्तव में मैं बहुत उत्साहित थीं
बता दें कि अब यूनिसेक्स सैलून के रूप में लॉन्च सैलून ‘अमीकुर’ में ग्राहकों की सेहत की सुरक्षा के सभी हरसंभव उपाय अपनाए जाते हैं।