अवैध पट्टे स्वीकृत करने वाले गौतमबुद्धनगर के दादरी तहसील के पूर्व नायब तहसीलदार व परगनाधिकारी के विरूद्ध जांच शुरू
फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा:-
अपर आयुक्त मेधा रूपम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कि निगरानी संख्या-सी 201811000002608 रामलाल आदि बनाम गांवसभा में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ द्वारा पारित आदेष दिनांक 22 मार्च 2021 के द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्राम शाहबेरी की बेष कीमती 7.4285 है0 राजकीय भूमि जिसमें 1.518 है0 पषुचर भूमि भी सम्मिलित है, को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर उक्त भूमि पर अनियमित रूप से वर्ष 1997 में अवैध पट्टे स्वीकृत करने हेतु उत्तरदायी तत्कालीन नायब तहसीलदार एवं परगनाधिकारी, दादरी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने एवं 7.4285 है0 राजकीय भूमि को तत्काल कब्जे में लेने हेतु जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को निर्देषित किया गया है।