देवेंद्र गुर्जर को गौतम बुद्ध नगर का भारतीय सोशलिस्ट मंच जिलाध्यक्ष बनाया


फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा

राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ने उनके आवास पर पहुंचकर दिया नियुक्ति पत्र
नोएडा:- सेक्टर 35 स्थित मोरना गांव में भारतीय सोशलिस्ट मंच के सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाजवादी देवेंद्र गुर्जर को गौतमबुद्धनगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया।

इस अवसर पर आदित्य ने संगठन के माध्यम से सामाजिक बदलाव करने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में राजनीतिक बदलाव से ज्यादा जरूरत सामाजिक बदलाव की है। खुसरो, जायसी, रैदास और कबीर जैसे संत ही सामाजिक बदलाव कर सकते हैं। इस अवसर पर देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि उन्हें संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में जो अराजकता का माहौल बना हुआ है, ऐसे में समाजवाद पर काम करना बहुत जरूरी हो गया है। गौतमबुद्धनगर समाजवादियों का क्षेत्र रहा है। आज की तारीख में क्षेत्र विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। भरतोय सोशलिस्ट मंच गांव गांव और सेक्टर सेक्टर पहुंचकर जमीनी मुद्दे उठाएगा। जिले में वैचारिक युवा समाजवादी तैयार किये जाएंगे। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सोशलिस्ट मंच के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद व्यक्त की कि वह जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र अवाना, राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, राष्ट्रीय कोर टीम के सदस्य हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा, ठाकुर ओमवीर सिंह, शाहिद हुसैन, भूरा पहलवान, सन्नी गुर्जर, विक्की तंवर, नरेंद्र वैष्णव एडवोकेट चौधरी रतन , राजवीर साथी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.