मुकेश शिशौदिया एडवोकेट (खटाना) जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 3 प्रत्याशी ने कई गांव में किया जनसंपर्क
गौतमबुद्धनगर दादरी (फेस वार्ता) :- दादरी गौतम बुध नगर के वार्ड नंबर 3 के प्रत्याशी मुकेश शिशौदिया (खटाना) ने आज कई गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं जाकर वोट मांगे उन्होंने जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के विकास के कार्यों के विषय में घर-घर जाकर लोगों को बताया
तथा उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में युवाओं के लिए बेरोजगार जैसी बहुत बड़ी समस्या है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह का व्यवहार किसानों के साथ कर रही है यह सभी जानते हैं इस अवसर पर उन्होंने गांव में अनेक कार्यो को कराने के मुद्दे को लेकर जनसंपर्क किया वार्ड नंंबर ३ के गांव धानुबास में संपर्क के दौरान सत्यपाल मास्टर, ब्रह्म, महेंद्र सिंह, लोकेश, कालू राणा आदि गांव के लोगों से संपर्क किया