कृषि किसान मेला छोलास कृषि केंद्र पर सम्प्पन

फेस वार्ता :-

गौतम बुद्धनगर:- कृषि किसान मेला छोलास कृषि केंद्र पर सम्प्पन हुआ मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी संजीव चौरसिया रहे साथ मे छेत्रीय महामंत्री डॉ विकाश अग्रवाल विधयाक तेजपाल नागर रहे भाजपा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने कहा कि इस चार वर्षों में किसानों के चेहरों पर ख़ुशहाली लाने का काम हमारी प्रदेश सरकार ने किया है

चार विरोध में गन्ना किसानों को एक लाख25, करोड़ रुपये का भुगतान 36,000- करोड़86 लाख किसानों को ऋण माफ़ी M एस पी मैं लगभग दो गुना तक की वृद्धि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना में एक केस लाख 64 हज़ार किसानों को 1910 करोड़ की क्षतिपूर्ति पर आवंटित 20 चीनी मिलों का आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण करके किसानों को लाभ देने का काम किया है किसानों को आधुनिक करण के उपकरण एवं कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा समय समय पर केरोसिन मेला आयोजनों के साथ उनकी आय को दोगुनी करने के उपाय फ़सल के उपजाऊ बढ़ाने के उपाय बताने से जिससे किसानों की आयु दोगुनी हुई है प्रदेश में चारों तरफ़ से एक्सप्रेसवे हाइव के निर्माण से सड़क यातायात से प्रदेश का विकास तीव्रता के साथ आगे बढ़ा है इस अवसर पर दादरी विधायक मार्च तक तेजपाल नागर जी एवंजिला अध्य्क्ष विजय भाटी हमने कहा की नहीं बढ़िया है उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने किया है जिससे सभी वर्गों में किसान मज़दूर और ग़रीब सभी के चेहरों पर ख़ुशहाली है इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी गजेंद्र मावी देवा भाटी दीपक भारद्वाज मुकेश नागर प्रदीप मंगल कर्मवीर आर्य संजय भाटी सुरेंद्र प्रधान वीना शुक्ला भिकारी सिंह जयवीर सिंह डॉ मयंक राय आदि कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.