शातिर चोर गिरफ्तार|

गौतमबुद्धनगर :_

थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 02 मोबाइल फोन, एक पर्स जिसमें 01 ड्राईविंग लाईसेंस, 01 आधार कार्ड व 1500 रूपये बरामद।

दिनांक 21.03.2021 को थाना- इकोटेक 03 पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्त 1- समीर पुत्र सफिया 2- फुरकान पुत्र आश मोहम्मद निवासीगण पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर को ग्राम कुलेसरा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 02 मोबाइल फोन एक सैमसंग गैलेक्सी ए-31 व दूसरा वीवो वाई-56, एक पर्स जिसमें एक ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड व 1500 रूपये बरामद हुये । जिनके सम्बन्ध में थाना इकोटेक 3 पर मु.अ.सं. 152/21 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-

  1. समीर पुत्र सफिया निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष
  2. फुरकान पुत्र आश मोहम्मद निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष

पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु.अ.सं. 152/21 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर।

बरमदगी का विवरण-02 मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी ए-31 व वीवो वाई-56, एक पर्स जिसमें ड्राईविंग लाईसेसं, आधार कार्ड व 1500 रूपये थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.