समाजवादी पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया
फेस वार्ता , भारत भूषण शर्मा :-
ग्रेटर नोएडा:- दादरी के मिल्क लच्छी गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि कमाल अख्तर पूर्व मंत्री उ.प्र., जितेंद्र यादव (एम. एल. सी.) महेश आर्य पूर्व सभापति एवं एम.एल.सी. रहे, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीर सिंह यादव ने की व मंच का संचालन श्याम सिंह भाटी ने किया, होली मिलन समारोह में सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी व कहा ये सरकार सिर्फ और सिर्फ प्रचार और प्रसार करना जानती हैं
काम के नाम पर जीरो हैं 4 साल यूपी सरकार के देखे जाये तो ना कोई काम दिखता हैं जमीनी स्तर पर, ना कोई युवाओं के लिये नोकरियाँ हैं, आज का युवा दर-दर भटक रहा है। आने वाली सरकार समाजवादी सरकार होगी।इस मौके पर नरेन्द्र नागर पूर्व प्रत्यासी जेवर, वीरेंद्र नागर वरिष्ठ नेता, उपदेश नागर दादरी प्रभारी, फ़क़ीर चंद नागर पूर्व जिलाध्यक्ष, आदि पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।।