एससी/एसटी एक्ट व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेष के अभियोग में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

फेस वार्ता, भारत भूषण शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- थाना कासना पुलिस द्वारा एससी/एसटी एक्ट व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेष के अभियोग में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनाक 20.03.2021 थाना कासना पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ फहजान मलिक पुत्र अहसान मलिक निवासी ग्राम तबीबपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर वर्तमान निवासी सेक्टर म्यु प्रथम जी ब्लाक म०न० 68 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को जी0आई0आई0एम अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कासना पर पंजीकृत मु0अ0स0 68/2021 धारा 376,506 भादवि व 3 (2) वी एससी/एसटी एक्ट -व 3/ 5 (1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 में वांछित चल रह था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1.सोनू उर्फ फहजान मलिक पुत्र अहसान मलिक निवासी ग्राम तबीबपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर वर्तमान निवासी सेक्टर म्यु प्रथम जी ब्लाक म०न० 68 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर

आपराधिक इतिहास – मु0अ0स0 68/2021 धारा 376,506 भादवि व 3 (2) वी एससी/एसटी एक्ट -व 3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published.