दक्षिणी निगम द्वारा मध्य जोन के निजामुद्दीन क्षेत्र में स्वाचालित बहुमंजिला पजल कार पार्किंग का शिलान्यास किया

दिल्ली,( फेस वार्ता:-) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और महापौर श्रीमती अनामिका ने सिविक सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में तीन जन-उपयोगी योजनाओं का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में दक्षिणी निगम द्वारा मध्य जोन के निजामुद्दीन क्षेत्र में स्वाचालित बहुमंजिला पजल कार पार्किंग का शिलान्यास किया गया और सौर पेनल ई- चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिये दक्षिणी निगम ने एनटीपीसी के साथ एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किये गए। साथ ही 19 निगम डिस्पेंसरियों एवं टीकारण केंद्र में आधुनिक उपकरण जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उपमहापौर सुभाष भड़ाना, अध्यक्ष स्थायी समिति राजदत्त गहलौत, नेता सदन नरेन्द्र चावला, स्थायी समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती तुलसी जोशी, आयुक्त ज्ञानेश भारती, अतिरिक्त आयुक्त रणधीर सहाय, अतिरिक्त आयुक्त रमेश वर्मा व निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य कमेटी के अध्यक्ष श्री श्याम मिश्रा द्वारा की गयी। कार्यक्रम में निगम कोरोना योध्दाओं को भी सम्मानित किया गया।

   इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में कोरोना नियंत्रण के लिये पूरे देश में युध्द स्तर पर कार्य किये गये। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी जब कोरोना बेकाबू हो गया था, तब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं आगे आये और कोरोना रोकथाम के लिये  कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये।चौबे ने आश्वस्त किया कि भारत सरकार द्वारा दिल्ली में कोविड़-वैक्सीन की कोई कमी नही होने दी जायेगी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय यह सुनिश्चित करेंगा कि सभी दिल्ली-वासियों को टीकाकरण किया जाये। उन्होंने दक्षिणी निगम के मृतक कोरोना योध्दाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि निगम कोरोना योद्धाओं की सहायता के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को कोई प्रस्ताव भेजा जायेगा, तो उस पर केन्द्र सरकार जरूर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी निगम ने कोरोना काल में जनता को उच्चतम नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये सरहानीय प्रयास किए, विशेष रूप से स्वास्थ्य और सफाई सेवाओं में।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दक्षिणी निगम के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि दक्षिणी निगम द्वारा आज एक ही दिन में तीन जन-उपयोगी योजनाओं का उद्घाटन करना यह सिद्ध करता है कि वे जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिये पूर्णतः समर्पित है। उन्होंने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद भी दक्षिणी निगम कुशल वित्तीय प्रबंधन कर सभी योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्किंग की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है इस समस्या के निदान के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने निजामुद्दीन में मल्टी लेवल कार पार्किंग का शिलान्यास किया और ग्रीन पार्क व लाजपत नगर में ऐसी ही आधुनिक कार पार्किंग जनता को समर्पित की गयी। सौर पेनल ई- चार्जिंग स्टेशन की स्थापना और आधुनिक चिकित्सा सेवाओं से व्यापक स्तर पर नागरिक लाभान्वित होंगे।

महापौर श्रीमती अनामिका ने निजामुद्दीन पार्किंग परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह स्वचालित बहुमंजिला पजल कार पार्किंग दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तीसरी स्वचालित कार पार्किंग होगी। इस परियोजना की कुल लागत 15.76 करोड़ रूपये होगी तथा यह कुल 1,338.75 वर्गमीटर क्षेत्र में फैली होगी। इस पार्किंग में 2 मोडयूल्स होगे जिसमें एक साथ 86 कारों की पार्किंग हो सकेगी, प्रत्येक मोडयूल्स में 6 लेवल होगे तथा पार्किग के दौरान किसी भी तरह का मैन्युअल इंटरफेरेन्स नही होगा। सभी मोडयूल की ऊंचाई 14.5 मीटर होगी। इसमे गाड़ियों की निकासी 150 सेकेंड मे हो सकेगी। इस पार्किंग के तल में 1.5 लाख लीटर क्षमता वाले वाटर टैंक का निर्माण भी किया जायेगा।

आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि सीमित संसाधनों एवं वित्तीय संकट के बावजूद वर्ष 2019-20 में करीब 40 लाख मरीजों का दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य ईकाइयों में निःशुल्क उपचार किया गया। 19 स्वास्थ्य ईकाइयो एवं टीकाकरण केन्द्र पर आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएं जा रहे है जिसके द्वारा दक्षिणी निगम के सभी 4 जोन में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार होगा तथा इससे ये सेवायें और भी सुदृढ़ बनेगी। सौर पेनल ई- चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के उद्देश्य से एनटीपीसी के साथ एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किये गये है निगम के इस कदम से एक तरफ जहां ई-व्हीकल की चार्जिंग के लिये अधिक सुविधाएं उपलब्ध होगी, वही दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी और सौर पैनल के इस्तेमाल से बिजली खपत में कमी आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.