महिलाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम की अध्यक्षता में विकास खण्ड बिसरख के ब्लाक परिसर में किया गया जागरूकता चौपाल का आयोजन।
उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में महिलाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम की अध्यक्षता में विकास खण्ड बिसरख के ब्लाक परिसर में किया गया जागरूकता चौपाल का आयोजन।
फेस वार्ता :-
गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18 मार्च, 2021 को विकास खण्ड बिसरख के ब्लाक परिसर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम की अध्यक्षता में जागरूकता चैपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना, महिला हेल्प डेस्क, मुख्यमंत्री कन्या सुगंगला योजना, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्ण चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा, सम्मान एवं सवावलम्बन महिलाओं के जीवन के तीन मूल मंत्र है तथा साथ ही हमें बेटे-बेटी में एक समान व्यवहार करना चाहिए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद स्तर पर किये गये कार्यों से अवगत कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी द्वारा पोषण अभियान पर प्रकाश डाला एवं सही पोषण देश रोशन का आहवान किया गया। विभाग द्वारा आगवनाडी कार्यकत्रियों को पोषण युक्त पौधे वितरित किये एवं पौष्टिक व्यजनों का प्रर्दशन किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा 2 रजनी गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कॉट द्वारा सार्वजनिक स्थलों को नियमित भ्रमण किया जाता है और जनपद में तीन थानों में फैमिली काउसलिंग सेन्टर खोले गये है एवं स्वयं सिद्धा नामक पेट्रोलिंग स्कूटी के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी के साथ नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा गजेन्द्र कुमार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने का संदेश दिया।
इस अवसर पर होशियारपुर कम्पोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मातृ शक्ति को समर्पित करते हुये नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कन्या भ्रुण हत्या, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, घरेलू हिंसा के रोकथाम के लिए कानूनांे के बारे में रोचक ढ़ग से जानकारी उपलब्ध करायी गयी एवं महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण, दिव्यागजन सशक्तिकरण एवं श्रम विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर पैम्फलेट वितरित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के करकमलों से बच्ची के अन्न प्राशन की रस्म करायी गई साथ ही मिशन शक्ति के अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने वाली आगनवाडी कार्यकत्रियों, महिला कृषक, स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाआंे को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा निरीश्रित महिला पेंशन की आवेदकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी में पी0पी0पी0 योजना के अंतर्गत प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं आवेदन।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाचार्य किशन स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 वर्षीय व्यवसाय मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक आर0ए0सी0, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, आई0सी0टी0एस0एम0, विद्युत कार, पेंटर जनरल व 1 वर्षीय व्यवसाय कोपा, वेल्डर, प्लंबर तथा केवल महिलाओं/बालिकाओं के लिए बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी इन सभी व्यवसायों में पी0पी0पी0 योजना के अंतर्गत 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 15 अप्रैल 2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं पास अभ्यर्थी( गणित व विज्ञान के साथ इंजी0 व्यवसायों में) तथा केवल 10वीं पास अभ्यर्थी नाॅन इजी0 व्यवसायों में एवं उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि उक्त योजना में मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन शुल्क 250 रुपए, कॉशन मनी 300 रुपए(जो आई0टी0आई0 पास होने के बाद वापस होगी) तथा 500 रुपए प्रति माह प्रशिक्षण शुल्क( सभी जातियों के लिए) जमा कराना होगा। उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंगला नैनसुख रोड निकट कोट का पुल दादरी गौतम बुद्ध नगर में संपर्क स्थापित करके अपना आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन वितरण की तिथि 18 मार्च से बढ़कर हुई 22 मार्च 2021।
बढ़ाई गई तिथि के दौरान केवल आधार आधारित राशन का होगा वितरण, मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 18 मार्च 2021 ही रहेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर चमन शर्मा ने जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2013 के अंतर्गत जनपद में होने वाले नियमित वितरण की तिथि को 18 मार्च 2021 से बढ़ाकर 22 मार्च 2021 कर दिया गया है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ाई गई तिथि के दौरान आधार आधारित राशन का ही वितरण किया जाएगा। मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 18 मार्च 2021 ही रहेगी। अतः समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक अपने अपने संबंधित उचित दर विक्रेता से दिनांक 22 मार्च 2021 तक खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। मैं