पश्चिमी जिले के थाने में IACT Education और दिल्ली पुलिस के द्वारा सबसे बड़े जॉब मेले का आयोजन

दिल्ली पुलिस की निरंतर प्रयास दिला रही युवाओं को नए रोज़गार के अवसर

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवा स्कीम की शुरुआत 2017 में तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था इस योजना का मुख्य उदेस्य गलत संगत से भटके, आर्थिक रूप से कमजोर युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है , जिससे वह सामान्य रूप से जीवन यापन कर सके।

जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा युवा स्कीम के तहत विभिन्न थानों में स्किल कोर्सेज की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी क्रम में पश्चिमी जिले में अब तक 2130 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिनमें लगभग 1600 युवाओं को जॉब दी जा चुकी हैं जिनमें 780 लड़कियां और 820 लड़के शामिल हैं।

Sonam जो की पंजाबी बाग़ पुलिस स्टेशन से PMKVY युवा स्कीम के अंतर्गत अपनी ट्रेनिंग पूरी करके Haldiram’s में 14842 रुपये प्रति माह की सैलरी पे काम कर रहीं हैं।

इसी प्रकार Sanjeev Tayde भी PMKVY युवा स्कीम के अंतर्गत Retail Sales Associate की अपनी ट्रेनिंग पूरी करके Genetic Biotech Asia Pvt. Ltd. में काम कर रहें हैं, और ये सारे बच्चे दिल्ली पुलिस के आभारी हैं जिसकी वजह से आज वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र और अपने परिवार की मदद करने में सक्षम हैं।

आज के इस दिल्ली पुलिस और iact द्वारा रोजगार मेले का आयोजन का उद्देशय यही हैं की हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सही रास्ते पर ला सकें और उन्हे रोज़गार देकर शशक्त बना सकें।

इस रोजगार मेले 28 कंपनियों ने भाग लिया जिसमे 300 युवाओं को जॉब ऑफर किया गया।

पश्चिमी जिले के अंतर्गत कीर्ति नगर और पंजाबी बाग़ पुलिस स्टेशन में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी IACT Education को दी गयी है जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं. इन थानों में रिटेल, टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

IACT Education के डायरेक्टर राजीव कुमार ने बताया की यह योजना युवाओं के लिया एक वरदान साबित हो रहा है।जहाँ एक तरफ COVID-19 की महामारी ने लोगो से उनके रोज़गार छीन ली, हज़ारों लोग लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके हैं वहीँ दूसरी तरफ उनके लिए आशा की किरण बनकर आई हैं iact और दिल्ली पुलिस की निरंतर प्रयास उन लोगों को भी रोज़गार दिलाने की कोशिश में लगी रही है।

विगत एक वर्ष से अंतर्राष्ट्रीय आपदा कोविड-१९ से जूझ रही दिल्ली में कोविड गाइड लाइंस का ध्यान रखते हुए, दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के द्वारा आज इस मेगा जॉब फेयर का सफल आयोजन किया जा रहा है, यह मेगा जॉब फेयर पिछले सभी जॉब फेयर से दो प्रकार से भिन्न है पहला यह कि यह अब तक का सबसे बड़ा जॉब फेयर है, और दूसरा यह कोविड के दुष्प्रभाव में एक आशा की किरण साबित हो रही है।

दिल्ली पुलिस आगे भी ऐसे प्रयास करते रहेगी ताकि किसी भी युवा को काम के लिए गलत रास्ते पर न जाना पड़े।

पश्चिमी जिले के थाने में IACT Education और दिल्ली पुलिस के द्वारा सबसे बड़े जॉब मेले का आयोजन।

पहली बार हुआ सबसे बड़े युवा रोज़गार मेले का आयोजन दिल्ली पुलिस और IACT के द्वारा।

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के द्वारा IACT EDUCATION के सहयोग से मेगा जॉब फेयर का सफल आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published.