प्राधिकरण के अधिकारियों से जल्द से जल्द वार्ता कर समस्याओं को निवारण करायेगे :-मनोज चौधरी।
फेस वार्ता:-।
ग्रेटर नोएडा:- सेक्टर ओमीक्रोन में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क कर कांग्रेस की नीतियों के बारे में चर्चा की व लोगों से मिलकर सेक्टरों की समस्याओं के बारे में जाना। लोगों ने बताया कि सेक्टर के अंदर जो लाल पेटी के फ्लैट बने हुए हैं। उनके अंदर नालियां टूटी हुई है गंदगी का अंबार लगा है आए दिन चोरियां होती है क्योंकि बाउंड्री वाल टूटी हुई है प्राधिकरण में शिकायत करने के बाद भी कोई सुध लेने वहां पर नहीं पहुंचा। जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने लोगों की समस्याएं जानकर उनको आश्वासन दिया कि वे प्राधिकरण के अधिकारियों से जल्द से जल्द वार्ता कर समस्याओं को निवारण करायेगे।
जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा प्राधिकरण जल्द से जल्द सेक्टर ओमीक्रान के अंदर लाल पेटी के जो फ्लैट बने हुए हैं उनके अंदर की समस्याओं को का निवारण करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके लिए आंदोलन चलाएगी इस मौके पर धरज रितेश मिश्रा धीरज गौतम धनंजय सिंह रविंद्र राय राजेश मिश्रा मनवीर भाटी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।