युवा वर्ग को खेल कुस्ती कबड्डी के प्रति जागरूक कर रहे है- विनोद कसाना
गाजियाबाद (फेस वार्ता)-: देश की शान युवा वर्ग को खेल कुस्ती कबड्डी के प्रति जागरूक कर रहे है विनोद कसाना गांव गांव जाकर करा रहे है खेल कुस्ती कबड्डी घोड़ा रेस किर्केट बैडमिंटन टैनिस तैराकी जैसे आयोजन
इसी के मध्यनजर दिनांक 14 मार्च को ग्राम गढ़ी कलनजरी लोनी गाजियाबाद विधानसभा मे चाचा स्वर्गीय धर्मबीर पहलवान उर्फ खलीफा की याद में दंगल का आयोजन कराया गया इस दंगल में 50 किलो भार तक की लड़कियों की कुस्ती भी कराई गई
प्रथम पुरस्कार 41000/ रु द्वितीय पुरुस्कार 21000/रु तृतीय पुरुस्कार 11000/रु चतुर्थ पुरुस्कार 5100/रु व 3100/रु की दस कुस्ती 2100/रु की 20 कुस्ती व 1100/ रु की अनेकों कुस्ती करायी गयी इस दंगल में दिल्ली केसरी पहलवान की कुस्ती 41000/रु की हुई परिणाम बराबर रही कुस्ती दोनों पहलवानो को आधा आधा इनाम देकर किया पुरसकीर्त इस अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।