तेजपाल नागर विधायक ने ग्राम चिटहैरा में सी.सी सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यास |
Face warta , Bharat Bhushan Sharma :-
दादरी:- विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर ने ग्राम चिटहैरा में सी.सी सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस कार्ययोजना की स्वीकृत लागत 55 लाख है विधायक तेजपाल नागर ने दादरी विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास हो ऐसी उनकी प्रथमिकता थी, है और हमेशा रहेगी।
दादरी विधायक निरंतर दादरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे है। शिलान्यास कार्य्रकम में मंडल अध्यक्ष संजय भाटी, सुभाष भाटी, विजयेंद्र भाटी प्रमुख, विजय गौतम, मास्टर तेजी, ज्ञानी भगत जी, लक्ष्मण ठेकेदार, मास्टर श्याम , नीरज प्रधान, हाकमसिंह, नरेंद्र भाटी , ईश्वर भाटी समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे