24 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
ग्रेटर नोएडा, फेस वार्ता:-
आज रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा कोरोना वैक्सीन केम्प नवीन अस्पताल अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा के सहयोग से लगाया गया। जिसमें 24 लोगों ने वैक्सीन लगवाई ।क्लब के सदस्य हरबीर मावी ने बताया कि नवीन अस्पताल के प्रबंधक त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को ज़्यादा पानी, जूस पीना व फ्रूट्स खाने चाहिए। और कुछ भी समस्या महसूस होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करना चाहिए।पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवानी चाहिए तभी वैक्सीन की प्रक्रिया पूरी होती है ।
आज के कैंप में क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ,विनय गुप्ता ,एम पी सिंह ,कपिल गुप्ता ,विजय शर्मा ,अतुल जैन ,हरबीर मावी ,प्रीति अग्रवाल ,अमित राठी ,आशुतोष अग्रवाल ,शुभम सिंघल ,अशोक अग्रवाल ,एल पी गुप्ता , पवन भाटी आदि सदस्य मौजूद रहे ।
धन्यवाद