एक्सप्रेसवे पर होने वाले क्राईम व दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे।
फेस वार्ता:-
गौतमबुद्धनगर:- पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा एक्सप्रेसवे पर होने वाले क्राईम व दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग का ट्रैफिक कमांड व कंट्रोल रूम सेक्टर-94 नोएडा पहुंच कर निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाईवे पर लगाई गई PCR की अलर्टनेस व रिस्पांस टाइम चेक किया गया
जो अच्छा पाया गया। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी नोएडा राजेश एस., एसीपी प्रथम नोएडा अंकिता शर्मा व थाना प्रभारी सेक्टर 39 नोएडा भी मौजद रहे।