वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन।
ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता:-
जी एन आई ओ टी प्रवंधन अध्ययन संस्थान, ग्रेटर नोएडा तथा रामानुजन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय एवम मदन मोहन मालवीय मिशन, शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में ब्लेंडेड लर्निंग एवं फ्लिप्ड क्लासरूम विषय पर 15 दिवसीय ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रो भगवती प्रकाश शर्मा, कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऑनलाइन शिक्षा एक बेहतर माध्यम हो सकता है परंतु भौतिक कक्षा की महत्ता अलग ही है। वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन हेतु नए शैक्षिणिक तकनीकी के विकाश पर जोर देते हुए मूल्य परक शिक्षा के विकास का आह्वान किया।
जी एन आई ओ टी संस्थान समूह के प्रधान निदेशक प्रो प्रणवीर सिंह ने सभी शिक्षण संस्थाओं को मिलकर नई पीढ़ी के लिए शिक्षक तैयार करने की चर्चा की।
रामानुजन कॉलेज के प्रणाध्यपक प्रो एस पी अग्रवाल ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे मदन मोहन मालवीय मिशन के कार्यों का उल्लेख करते हुए रामानुजन कॉलेज के विभिन्न कार्यों को विस्तार से बताया।
रिफ्रेशर कोर्स के समन्यवक प्रो मयंक पाण्डेय ने बताया कि इस 15 दिवसीय कोर्स में पूरे देश से लगभग 400 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने बताया कि इस कोर्स के बाद सभी शिक्षक और कुशलता से अपने शैक्षणिक कार्यों का संपादन कर पाएंगे।
उद्घाटन सत्र का संचालन कर रही रामानुजन कॉलेज की समन्वयक निधि माथुर ने कोर्स के नियम बताए।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के निदेशक सहित देश भर से 316 प्रतिभागी ऑनलाइन उपस्थित रहे।