ग्राम पाठशाला के जन जागरण से आनंदपुर गांव के युवाओं ने कराया पुस्तकालय का निर्माण और उद्घाटन
ग्राम पाठशाला के जन जागरण से आनंदपुर गांव के युवाओं ने कराया पुस्तकालय का निर्माण और उद्घाटन
गौतमबुद्धनगर :- (फेस वार्ता) ग्राम आनंदपुर में गांव के युवा सरकारी कर्मचारी शिक्षित वर्ग एवं स्वयं सक्षम वर्ग ने अपने पैसे से मंदिर के प्रांगण मे खाली पड़ी धर्मशाला में समस्त ग्राम समाज और मंदिर के पुजारी की सहमति से एक पुस्तकालय का निर्माण कराया जिसका संचालन कुछ दिन अस्थाई पुस्तकालय में ही होगा कुछ समय पश्चात पुस्तकालय भवन के निर्माण के बाद इसे स्थाई भवन में स्थापित कर दिया जाएगा पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में डॉ भीकम सिंह प्रोफेसर मिहिर भोज पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज दादरी डॉ राकेश राणा प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद वेद पाल चपराना जिला कमांडेंट होमगार्ड गौतम बुध नगर डॉक्टर राकेश आर्य संपादक उगता भारत समाचार पत्र डॉक्टर तस्वीर चपराना चेयरमैन धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ डॉ.देवेंद्र नागर, अच्छेजा भी उपस्थित रहें
जिन्होंने मंच का संचालन किया आए हुए सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे और गांव के युवाओं की इस पहल की ह्रदय से प्रशंसा करते हुए इस गांव के लिए एक बड़ी सफलता एवं परिवर्तनकारी पहल बताया सभी ग्राम वासियों ने अतिथियों को बड़ी ध्यानपूर्वक उनके विचार सुने ग्राम वासियों की तरफ से परमाल तोंगड द्वारा रखे गए विचारों को सभी अतिथियों ने पसंद किया तथा कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ राकेश राणा डॉ राकेश आर्य ने पुस्तकालय के लिए कुछ पुस्तकें भेट की सभी ने आगे भी इसी प्रकार सहयोग की बात कही सभी ग्रामीणवासियों ने बाहर से आए अतिथियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया इस मौके पर ग्राम आनंदपुर की युवा टीम व सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे इस मौके पर ग्राम के युवा अनिल तोंगड अरविंद तोंगड राजीव तोंगड अनिल दरोगा अशोक तोंगड डॉक्टर संदीप भाटी सुधीर शर्मा कुणाल तोंगड ग्राम प्रधान सोनपाल रामदास मुक़्क़द्दम भोपाल प्रधान कुलदीप मास्टर रवि तोंगड कपिल तोंगड मांगेराम प्रधान, सुखवीर भाटी, रामचंद्र भिखारी नेता व आस पास के गावों के लोग व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे इस बात की जानकारी अशोक तोंगड ने दी