भारतीय जनता पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निमित्त बैठक
फेस वार्ता:-
ग्रेटर नोएडा:- दिनांक 7 मार्च 2021 को भारतीय जनता पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निमित्त गौतमबुध नगर जनपद के जारचा मंडल के प्यावली,जैतवारपुर,ताजपुर व तातारपुर ऐप हम कासना मंडल के सरकपुर बांगर पुर चीती राजपुरा जमालपुर आदि गाँवों में बूथ समिति के पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव में एवं आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की इस वार्ड चार की बैठकों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री वेदराम बाँटी थी ने कहा कि भाजपा ज़िले मैं पांचों वार्डों एवं तीनों ब्लाकों में जीत दर्ज करेंगी क्योंकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मॉर्निंग नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के ऐतिहासिक जनहित कार्य जनता के मन में हैं ऐसे कार्य कभी भी कोई देश एवं प्रदेश में नहीं हुए मोदी ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है तथा विकास की गंगा देश एवं प्रदेश में बह रही है पंचायत चुनाव संयोजक रतन सिंह भाटी ने कहा कि पूरे ज़िले मैं पंचायत बैठकें की जा रही हैं जिसमें ज़िले के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर तक लगे हुए हैं और भाजपा जैसा संगठन और कार्यकर्ता किसी विपक्षी दल के पास नहीं हैं
जॉरचॉ मंडल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री सत्येन्द्र नागर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में जी जान से लगे हुए हैं और जनता के बल पर अब की बार पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश राणा मंडल अध्यक्ष विचित्र तोमर जगदीप नागर संदीप भाटी डॉक्टर चरण सिंह मोहित भाटी सतेंद्र नरेंद्र राजवीर सिंह मोनू भाटी मीडिया प्रभारी पंडित कर्म वीर आर्य राहुल भाटी चमन सिंह