आगामी त्योहारों एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस ग्राउंड जीरो पर कर रही है कार्यवाही
गौतमबुद्धनगर फेस वार्ता : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा नियमित रूप से असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है नजर
आगामी त्योहारों व चुनाव के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार विगत दिवस दिनांक 06.03.2021 को कमिश्नरेट पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों/ आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 5137 वाहनों को चेक करते हुये 174 काली फिल्म, 24 हूटर, 12 त्रुटिपूर्ण/अपूर्ण नम्बर प्लेट लगाने वाले वाहन चालकों व अन्य 2049 चालान तथा 09 वाहन सीज किये गये हैं। इसके साथ ही 02 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से 01 तमंचा, 02 चाकू व 02 व्यक्तियों के कब्जे से 10 पेटी अवैध शराब व 02 व्यक्तियों के कब्जे से 10080 माइक्रोमेक्स की बैट्री, 220 मोबाइल एलसीडी डिसप्ले, 220 मोबाइल टच स्क्रीन, 22 एंड्रॉयड मोबाइल माइक्रोमेक्स तथा 01 वेगनआर कार DL1RTAB5822 बरामद की गयी। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर कमिश्नर पुलिस के द्वारा आगे भी निरंतर रूप से समय-समय पर इस प्रकार की सघन चेकिंग अभियान जारी रखते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।