यूपी में गांव गांव हर जिलो में किसानों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आन्दोलन जारी : बलराज भाटी

फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा।:
6/3/21को भाकियू (बलराज) के नेतृत्व में तीनों कृषि बिल कानून जय वापिस किए जाएं, एम एस पी गारंटी कानून बनाया जाए, खेती को मनरेगा से जोड़ना आवश्यक किया जाए, गन्ना मूल्य 450 रू प्रति क्विंटल करने, पैट्रोल डीजल रसोई गैस, बिजली बिल की बढ़ती दरों को कम करने आदि मांगों को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आन्दोलन कैमराला चक्रसैनपुर के देवी मन्दिर पर पांचवें दिन भी जारी रहा

अनशन पर बैठे
बलजीत सिंह बिन्नी प्रधान जितेंद्र भाटी विनीत शर्मा सचिन

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कौराना के समय सभी सेक्टरों की स्रोत गिर गई थी लेकिन कृषि स्रोत ने देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर नहीं होने दिया अदानी अंबानी की नजर इस पर पड़ी सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों से सांठगांठ कर अध्यादेश लाकर तीन कृषि काले कानून किसानों और देश को बर्बाद करने के लिए थोप दिए लगभग 250 से ज्यादा किसान दिल्ली बॉर्डर पर कृषि बिल के विरोध में धरने पर शहीद हो गए सत्ता में बैठी सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने संवेदनाएं व्यक्त नहीं की अलगाववादी आतंकवादी पाकिस्तानी देशद्रोही आदि गलत शब्दों का उपयोग कर अन्नदाता को अपमानित किया जा रहा है देश की 70% आर्थिक व्यवस्था को किसान अपने कंधों पर संभाले हुए हैं तथा किसानों के बेटे लगभग 60% देश की सीमाओं की रक्षा कर अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं सत्ता में बैठी गूंगी और बहरी सरकार हिटलर शाही शासन चला रही है पांच राज्यों में चुनाव आ रहे हैं वहां जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है लेकिन नहीं भूलना चाहिए सत्ता में बैठी सरकार को देश के हर कोने कोने में किसान है अगर इस बिल को रद्द नहीं किया एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाया और डीजल पेट्रोल रसोई गैस बिजली बिल बढ़ी कीमतों को कम नहीं किया तो पांचों राज्यों में बीजेपी की हार निश्चित है किसानों को नाराज करके कोई भी सत्ता में नहीं आया डीजल पेट्रोल रसोई गैस सीएनजी पीएनजी कच्चे तेल से ही निकलते हैं लगभग ₹68 प्रति बैरल कच्चे तेल का रेट है लॉकडाउन के समय ₹32 प्रति बैरल कच्चे तेल का रेट था लेकिन केंद्र सरकार ने जनता को कोई राहत नहीं दी डीजल पेट्रोल की महंगाई से देश की जनता पर महंगाई की मार और ज्यादा पड़ेगी जो बीजेपी सरकार के लिए आने वाले चुनाव में खतरे की घंटी है जब तक किसानों की जायज मांगे नहीं मानी जाएंगी अनिश्च

इस मौके पर उपस्थित
जगबीर चेयरमैन रविंदर भाटी कैप्टन चंद्रपाल सिंह सूबेदार रघुराज सिंह मल्ले धामा बलवीर भाटी चतर सिंह राम सिंह उमेश नरेंद्र सिंह रतन सिंह मणिनगर सुंदर तवर प्रवीण महक एस भाटी आदि किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.