हेरिटेज गोल से जैतपुर गोल चक्कर तक के सुदृढ़ीकरण का कार्य का शिलान्यास
ग्रेटर नोएडा: 105 मीटर रोड पर हेरिटेज गोल से जैतपुर गोल चक्कर तक के सुदृढ़ीकरण का कार्य का शिलान्यास विधायक तेजपाल नागर ओर प्रमुख बिजेंद्र भाटी एवं प्राधिकरण के डीजीएम कालूराम वर्मा के द्वारा किया गया जिसमें कार्य की लागत ₹3 करोड़ 76 लाख रुपए है
इस मौके पर सरदार मंजीत सिंह, सीनियर मैनेजर प्रवीण सलोनीया, मैनेजर जितेंद्र यादव, सहायक प्रबंधक वैभव नागर, आज़ाद भाटी, हरेंद्र भाटी, श्यामवीर भाटी, मौनू भाटी, ओमकार भाटी, आदि लोग मौजूद रहे