महापौर ने 2 जन-उपयोगी योजनाओं का किया उद्घाटन


दक्षिणी निगम में पीएम-वाणी योजना की शुरूआत की गई, योजना के तहत् हर वार्ड में 20 वाई-फाई हाॅट-स्पाॅट लगेंगे
दिल्ली, फेस वार्ता राजन राही:-

दिल्ली: महापौर श्रीमती अनामिका और उपमहापौर  सुभाष भड़ाना नेसिविक सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में 2 जन-उपयोगी योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर ने इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी निगम में पीएम वाणी योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत हर वार्ड में 20 वाई-फाई हाॅट-स्पाॅट लगाए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में विशेषकर जे.जे. काॅलोनियों की 20 छोटी दुकानों को पी.डी.ओ. (पब्लिक डाटा आॅफिस) में परिवर्तित किया जाएगा। इन पी.डी.ओ. पर नागरिकों को हर रोज 1घंटा फ्री हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा1 घंटे के पश्चात् केवल 5 रु प्रतिदिन, 10 प्रति सप्ताह और 50 रु प्रतिमाह असीमित इंटरनेट खरीद सकते है। दुकानदारों को बिक्री राशि का 50 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। इसके अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस पहल से रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। महापौर ने बताया कि दक्षिणी निगम दुकानदारों के लिए निःशुल्क राउटर और अन्य डिवाइस का खर्चा स्वयं वहन करेगा और पहले 3 महीने में दुकानदारों की शून्य लागत आएगी क्योंकि उन्हें मुफ्त इंटरनेट और रख-रखाव की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्हांेनें कहा कि स्थानीय निगम पार्षद अपने वार्ड के उन क्षेत्रों की पहचान करेंगे जो इस पीएम-वाणी योजना से अधिकतम लाभांवित होंगे। इसके अलावा पार्षद इस योजना के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास करेंगे।
उपमहापौर सुभाष भड़ाना ने दूसरी योजना के बारे मंे बताते हुए कहा कि दक्षिणी निगम भारत सरकार के सी.एस.सी (नागरिक सेवा केंद्र) के माध्यम से 15 नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने जा रहा है। आज निगम ने सी.एस.सी के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण के आवेदन की सेवा शुरू की है। इसके अलावा जल्द ही निगम की अन्य सुविधाएं जैसे कि संपŸिा कर जमा करवाना, ट्रेड लाइसेंस, फैक्ट्री लाइसेंस, वेटनरी लाइसेंस, तहबाजारी लाइसेंस, समुदाय भवन व पार्क की बुकिंग, कंवजर्न व पार्किंग चार्ज, ई-म्युटेशन आदि सुविधाए भी इन सी.एस.सी. पर उपलब्ध होंगी। इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आम नागरिकों को किसी कार्यालय या अधिकारी से बिना संपर्क किए ही आॅनलाइन ये सुविधाएं दी जायेंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ए.ए. ताजिर, पार्षद सुनील सहदेव, श्रीमती आभा चैहान, श्रीमती पूनम जिंदल, के.के. शुक्ला, श्रीमती राधिका अब्रोल,  सुरेश और अन्य पार्षद व निगम उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.