कैमराला चक्रसैनपर के देवी मन्दिर पर चल रहा अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आन्दोलन आज दूसरे दिन भी जारी
ग्रेटर नोएडा: कृषि बिल कानून को वापस लेने,एम एस पी गारंटी कानून बनाने खेती को मनरेगा से जोड़ने, गन्ना का450 रू प्रति क्विंटल करने व पैट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती दरों को कम करना आदि मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी की अध्यक्षता में कैमराला चक्रसैनपर के देवी मन्दिर पर चल रहा अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आन्दोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन पर आज़ किसान चतर सिंह, कैप्टन चंद्रपाल सिंह भाटी, प्रेमचन्द अधाना, जसबीर भाटी,मेहरा भाटी रहे
भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान देश का अन्नदाता है किसान भूखा पेट रहकर पूरे देश का पेट भरने का काम करता है लेकिन आज सरकार की हठधर्मि व तानाशाही रवैया से परेशान हैं महंगाई ने पूरे देश की जनता की कमर तोड के रख दी है किसानों की मांग जब तक नहीं मानी जायेगी जब तक किसानों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आन्दोलन पूरे उत्तर प्रदेश के हर गांव गांव हर जिले में जारी रहेगा
इस मौके पर अतरसिंह प्रधान, सूबेदार रघुराज भाटी, बलबीर , भाटी,राजीव, रामसिंह, सचिन नेता जी, राजीव भाटी, रोहित भाटी,रवी भाटी, रामजीलाल, मनोज भाटी,तुलेराम, बिजेंद्र भाटी, बिन्नी,यतीश भाटी, ओमे भाटी,रतन भाटी आदि किसान मौजूद रहे