जनपद गौतम बुद्ध नगर के दो राजकीय एवं एक प्राइवेट संस्थान में आज हो रहा है कोविड-19 टीकाकरण का तृतीय चरण।

गौतम बुद्ध नगर:- जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर वाई. के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण के तहत 60 वर्ष की आयु से अधिक सभी व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से अधिक व 60 वर्ष से कम गंभीर बीमारी से ग्रसित सभी व्यक्तियों का टीकाकरण आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो राजकीय एवं एक प्राइवेट संस्थान में प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज जिन संस्थानों में कोविड-19 टीकाकरण का तृतीय चरण चल रहा है, उसमें जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 30 गौतम बुद्ध नगर, जिम्स मेडिकल कॉलेज कासना ग्रेटर नोएडा एवं एस.जे.एम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 63 छिजारसी एन.एच. 24 नोएडा सम्मिलित है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि राजकीय संस्थानों में यह टीकाकरण पूर्णता निशुल्क होगा एवं प्राइवेट संस्थान में प्रति टीका अधिकतम ₹250 की धनराशि की दर से देय होगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.