दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने किया छात्रों का मार्गदर्शन

फेस वार्ता। भारत भूषण-:

एमिटी विश्वविद्यालय में फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

नोएडा:- विधि के छात्रों को अंर्तराष्ट्रीय कानूनों की जानकारी प्रदान करने सहित उनके अंदर विधिक गुणों के विकास करने और अर्तराष्ट्रीय अनावरण प्रदान करने हेतु एमिटी लाॅ स्कूल नोएडा द्वारा प्रख्यात फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के भारतीय और एशियन राउंड (वर्चुअल) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, कंबोडिया से प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया था। फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के भारतीय और एशियन राउंड के समापन समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री राजीव सहाय एंडलाॅ, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जयंत नाथ, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विभु बाखरू, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता साजु जैकब, इंटरनेशनल लाॅ स्टूडेंट एसोसिएशन के बोर्ड आॅफ डायरेक्टरस के चेयरमैन मार्क लज़, और एमिटी लाॅ स्कूल नोएडा के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर इंटरनेशनल लाॅ स्टूडेंट एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन स्टीवन श्रीनबाउम, इंटरनेशनल लाॅ स्टूडेंट एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री लेस्ले बेन, फिलिप्प सी जेसप्प इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के डिप्टी नेशनल एडमिनिस्ट्रेटर र माइकेल पील भी उपस्थित थे।

एमिटी लाॅ स्कूल नोएडा में आयोजित प्रख्यात फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के भारतीय और एशियन राउंड 16 नेशनल लाॅ विश्वविद्यालय और 05 अंर्तराष्ट्रीय संस्थानों सहित लगभग 50 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला असम की नेशनल लाॅ विश्वविद्यालय एवं ज्युडिशियल एकेडमी की टीम और नोएडा के सिंबायसिस लाॅ स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें नोएडा के सिंबायसिस लाॅ स्कूल विजेता बनी। इस तरह नोएडा के सिंबायसिस लाॅ स्कूल को प्रथम विजेता और असम की नेशनल लाॅ विश्वविद्यालय एवं ज्युडिशियल एकेडमी की टीम को द्वितीय विजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में टाॅप ओरलिस्ट में पूणे के सिंबायसिस लाॅ स्कूल के श्री सिरोजित देब को प्रथम, सिंबायसिस लाॅ स्कूल पूणे की सुश्री पद्मकशी शर्मा को द्वितीय और तमिलनाडू के डा अंबेडकर लाॅ विश्वविद्यालय के श्री हरि कृष्णा पी को तृतीय विजेता घोषित किया गया। विदित हो कि प्रख्यात फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता एक प्रसिद्ध अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसके अंर्तगत इस बार स्न 2021 मे जेसप प्रतियोगिता के अंर्तगत वैश्विक महमारी और इसको फैलने से संबंधित राज्यों के दायित्वों और प्रतिक्रियाओं का मुददा रहा इसके अतिरिक्त न्यायालय के अधिकार क्षेत्र, एक वैज्ञानिक द्वारा राजनितिक शरण का दावा और संदिग्ध विमान स्फोटक के प्रति राज्य की जिम्मेदारी आदि विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया।

फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के भारतीय और एशियन राउंड के समापन समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायाधीश राजीव सहाय एंडलाॅ ने संबोधित करते हुए कहा कि लाॅ संस्थानों का मुख्य उददेश्य छात्रों को वास्तविक जीवन के केसों और वास्तविक न्यायलयों के लिए तैयार करना चाहिए। उन्होनें कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता के मुकाबले वास्तविक केसों की तैयारी करने हेतु कम समय मिलता है इसलिए आपको निरंतर अभ्यास करते हुए कार्य में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए। न्यायाधीश एंडलाॅ ने छात्रों ने विभिन्न अंर्तराष्ट्रीय मुद्दे पर जिस तरह प्रस्तुती दी उसकी सराहना करते हुए छात्रों के सुखद भविष्य की कामना की।

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जयंत नाथ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों ने जिस तरह प्रतियोगिता में केस प्रस्तुत किया है इससे वे काफी प्रभावित हुए। उन्होनें एमिटी लाॅ स्कूल द्वारा किये गये आयोजन की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता छात्रों को अपने विधिक कौशल को प्रदर्शन करने करने हेतु बेहतरीन मंच प्रदान करता है। मूट कोर्ट प्रतियोगिता कौशल को विकसित करने का बेहतरीन माध्यम है जिससे छात्रों की मुखरता और प्रस्तुत करने की क्षमता का विकास होता है।

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विभु बाखरू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मूट कोर्ट एक प्रतियोगिता से अधिक एक अनुभव है। जब प्रतियोगिता की बात होती है तो कोई वास्तविक हार नही होती। असली जीत प्रयास करने से आती है। अपने पूरे प्रयास से छात्र ना केवल एक विधिक छात्र बल्कि एक व्यक्ति के रूप में भी विकास करता है। उन्होनें कहा कि एमिटी लाॅ स्कूल और आईएलएसए के प्रयासों से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वे सभी धन्यवाद के पात्र है जिससे छात्रों के विकास को गती प्राप्त हुई।

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता आपको कक्षाओं से बाहर वास्तविकता के नजदीक सीखने का अवसर प्रदान करती है। प्रतिभागीयों से कहा कि आपने मूट कोर्ट प्रतियोगिता के मंच पर जिस आत्मविश्वास का परिचय दिया है वो आपके आने वाले सुनहरे भविष्य को दर्शा रहा है। आज आपको माननीय न्यायाधीशों और अतिथियों से प्राप्त हुआ मार्गदर्शन जीवन भर सहायक होगा। विधि से बेहतरीन कोई भी व्यवसाय नही है जहंा आप लोगों को न्याय प्राप्त करने के लिए सहायता करते है। स्वंय में विश्वास रखें और विकास की डगर पर अग्रसर हो।

उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता साजु जैकब ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मूट कोर्ट छात्रों को विधिक विरासत को आगे बढ़ाने और अधिवक्ता की तरह विचार करने और लिखने में सहायता प्रदान करता है। मूट कोर्ट विचारों के मध्य अंतर करने और स्पष्टता को प्राप्त करने के साथ व्यावसायिकता और नैतिकता को भी प्रोत्साहित करता है। कानून एक आदर पूर्ण व्यवसाय है इसलिए इसका दुरूपयोग करने की बजाय नेक अभ्यास करना चाहिए।

लाॅ स्टूडेंट एसोसिएशन के बोर्ड आॅफ डायरेक्टरस के चेयरमैन श्री मार्क लज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जेसप सिर्फ एक मूट कोर्ट प्रतियोगिता नही है बल्कि यह भावना है, मित्रता है, समूह कार्य है और अमिट प्रभाव है। नागरिकता और विनम्रता कानूनी बिरादरी की अब तक सबसे दुर्लभ विशेषता है और जेसप मूट कोर्ट प्रतियोगिता इसको दर्शाता है। यह प्रतियोगिता अपने विधिक कौशल को विकसित करने का सबसे बेहतरीन माध्यम है।

एमिटी लाॅ स्कूल नोएडा के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय ने अतिथियों और प्रतिभागीयों का स्वागत करते हुए कहा कि एमिटी लाॅ स्कूल इस प्रकार की मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं की मेजबानी करके सदैव छात्रों को विधि कौशल का विकास करने हेतु प्रोत्साहित करता है। यह प्रतियोगिता छात्रों को आत्म विकास करने में सहायक होगी।

प्रख्यात फिलिप्प सी जेसप इंटरनेशनल लाॅ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के भारतीय और एशियन राउंड (वर्चुअल ) के समापन समारोह में अतिथियों द्वारा सोवेनियर का विमोचन भी किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन एमिटी लाॅ स्कूल नोएडा की डा भावना बत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमिटी लाॅ स्कूल नोएडा के एडिशनल डायरेक्टर डा शेफाली रायजादा और डा आदित्य तोमर भी उपस्थित थे। फाइनल प्रतियोगिता में एडिशनल साॅलिसिटर जनरल आॅफ इंडिया सुश्री एश्वर्या भाटी, श्रीलंका के लीगल एड कमीशन के एटार्नी एट लाॅ कमीश्नर प्रियंथा गोम्ज़, सिंटूरियन गु्रप के चेयरमैन आॅफ द बोर्ड रिसर्च मार्शल निर्णायक मंडल में शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published.