जी. एन. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स ग्रेटर नॉएडा में नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी “तरंग 2020” का आयोजन किया गया.
ग्रेटर नोएडा (फेस वार्ता):-
जी. एन. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स ग्रेटर नॉएडा में एम.बी. ए. के सीनियर छात्रों द्वारा सत्र 2020-21 में दाखिल हुए नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी “तरंग 2020” का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चैयरमेन बी०एल० गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ किया.
इस अवसर पर वाईस चेयरमैन बजरंग लाल गुप्ता, मैनेजमेंट मेम्बर्स उमंग मित्तल, दीपक गुप्ता, विकास गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ. पंकज कुमार ने 2020-21 में दाखिल हुए नए छात्रों को दिशा निर्देशन देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्जवल एवं सुनहरे भविस्य की कामना की.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लघु उद्द्योग भारती के अध्यक्ष के पी सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को उद्योग खोलने के लिए तथा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर बहुत से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
अंत में मिस्टर फ्रेशर निखिल तोमर एवं मिस फ्रेशर निहारिका पांडेय को चुना गया।
ग्रुप चेयरमैन बी एल गुप्ता ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को जॉब क्रिएटर बनने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में जी एन आई टी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के अर्धवार्षिक न्यूज़ लेटर जी एन टाइम्स के प्रथम अंक का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर डॉ सुधीर कुमार, डॉ हरिओम शर्मा, डॉ नेहा त्यागी, डॉ कल्पना सिंह डॉ रुचि जैन, प्रो हरेंद्र नागर, प्रो दीपशिखा शर्मा,प्रो विकास नेहरा, प्रो शैली भाटिया, विक्रांत चौधरी व अन्य शिक्षक व शिक्षिका भी उपस्थित थे।