धोखाधडी कर महिलाओ से जेवर व पैसे ले लेने वाला ढोगीं बाबा गिरफ्तार।
थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा धोखाधडी कर महिलाओ से जेवर व पैसे ले लेने वाला ढोगीं बाबा गिरफ्तार –
24.02.2021 को थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा धोखाधडी कर महिलाओ से जेवर व पैसे ले लेने वाला ढोगीं बाबा अज्जू नाथ पुत्र कल्ली नाथ नि0 ककराला थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को सेक्टर 61 मैट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी कर चोरी की गयी अंगुठी बरामद की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
ढोगीं बाबा अज्जू नाथ पुत्र कल्ली नाथ नि0 ककराला थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत मुकदमा
मु0अ0सं0 74/2021 धारा 341,379,411 भादवि0 थाना सैक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर
बरामद-01 अंगुठी