आज जनता महंगाई से परेशान हैं:-उपदेश नागर विधानसभा दादरी प्रभारी
face warta Bharat Bhushan Sharma
ग्रेटर नोएडा-: जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव 2022 नजदीक आने वाला है समीकरण को देखते हुए नेताओं ने भी अपनी जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश शुरू कर दी है
उपदेश नागर प्रभारी विधानसभा दादरी
बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधानसभा दादरी प्रभारी उपदेश नागर से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि ‘ एक जागृति मंच” सामाजिक संगठन से उन्होंने समाज के प्रति सेवाभाव से सेवा करना प्रारंभ किया उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए संगठन कामजबूत होना जरूरी है और उन्होंने बहुजन पार्टी में अपनी सेवा दे कर समाज हित में कार्य करना प्रारंभ कर दिया लेकिन किन्ही कारणों से उन्होंने बहुजन पार्टी छोड़कर और उपदेश नागर ने समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए उसके बाद समाज की सेवा करना उचित समझा समाजवादी पार्टी ने उनके कार्य को देखते हुए गौतम बुध नगर दादरी विधानसभा का प्रभारी बनाया ।


दादरी विधानसभा प्रभारी बनने के बाद उपदेश नागर ने संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी के लिए युवाओं को जोड़कर पार्टी के विकास कार्यों पर मिलक लच्छी, गडी दादरी, सैनी आदि गांव में जन सम्पर्क करना प्रारंभ कर दिया जिससे पार्टी का संगठन मजबूत नजर आने लगा है और घर घर जाकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों के विषय में जाकर जन जागरण चलाकर कई गांव में युवा एवं बुजुर्गों के साथ बैठकर वार्ता की उपदेश नागर ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जितने कार्य किए हैं अभी तक किसी भी पार्टी ने नहीं किए वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जितने भी कार्यो का उद्घाटन कर रही है वह सब सपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का ही उद्घाटन कर रही हैं चाहे वह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे हो या नोएडा का कोई भी कार्य हो
मुलाकात के दौरान नागर ने बताया कि आज प्रदेश में जनता महंगाई से परेशान हैं, भाजपा सरकार की नीतियों से महंगाई बेकाबू है डीजल पेट्रोल रसोई गैस जैसी आदि दैनिक वस्तुओं की कीमत आम आदमी की लिए उसके बजट से बाहर है उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी के लोग भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं किसान बिल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसान बिल किसानों के हित के लिए नहीं बनाया गया यह बिल केवल अदानी अंबानी जैसे उद्योगपतियों के लिए बनाया गया है
Narander ji
आप का message / dream बहुत अच्छा है, देश, समाज, ओर मोदी जी के सपने को साकार करता है, आप ने जो मुहिम छेड़ी है,
लेकिन क्या आप की down the level team इस dream को पुरा करने के लिये काम करेगी ??
आप कुछ गाँव का random survey कर लो, मेरा गाँव रौज़ा यकबपुर हैं।
मेरा नाम आनन्द कुमार
mobile no 9871009724